नारायणपुर में बड़ी सफलता,12 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

नारायणपुर में बड़ी सफलता,12 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

नारायणपुर। नारायणपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले में 5 महिला समेत कुल 12 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों पर मिलाकर 18 लाख रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि अबूझमाड़ इलाके में लगातार नक्सल विरोधी अभियान और नवीन कैंप की स्थापना के चलते नक्सली दबाव में आए और उन्होंने मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। सरेंडर कार्यक्रम के दौरान बीएसएफ और आईटीबीपी के अधिकारी भी मौजूद रहे।