ट्रंप की शरीफ-मुनीर से मुलाकात: अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों को नई दिशा

ट्रंप की शरीफ-मुनीर से मुलाकात: अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों को नई दिशा

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर से मुलाकात की। यह बैठक दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंधों का प्रतीक मानी जा रही है, जहां व्यापार समझौते और क्षेत्रीय शांति पर चर्चा हुई।

शरीफ शाम करीब 5 बजे व्हाइट हाउस पहुंचे, जब ट्रंप कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर कर रहे थे। मुलाकात बंद कमरे में हुई और करीब एक घंटे चली। ट्रंप ने दोनों नेताओं को "महान नेता" और "महान व्यक्ति" कहकर सराहा। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और फील्ड मार्शल आ रहे हैं, वे शायद अभी इस कमरे में ही हों।"

मई में भारत-पाकिस्तान तनाव कम करने में ट्रंप की भूमिका के लिए शरीफ द्वारा उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित करने से रिश्ते मजबूत हुए। इस साल हुए अमेरिका-पाकिस्तान व्यापार सौदे पर शरीफ ने आभार जताया। पाकिस्तान के पीएमओ ने बयान जारी कर कहा कि बैठक में दोनों देशों के लंबे साझेदारी को याद किया गया।

यह मुलाकात अफगानिस्तान, इजरायल-हमास युद्ध और चीन की सीमा सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भी केंद्रित रही। क्षेत्रीय विशेषज्ञों का मानना है कि इससे दक्षिण एशिया की कूटनीति में नया मोड़ आ सकता है।