UPI ने कतर में मारी एंट्री: कतर ड्यूटी फ्री पर शुरू हुआ भारत का डिजिटल पेमेंट सिस्टम

UPI enters Qatar

UPI ने कतर में मारी एंट्री: कतर ड्यूटी फ्री पर शुरू हुआ भारत का डिजिटल पेमेंट सिस्टम

नई दिल्ली। भारत का यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) अब कतर में अपनी पहुंच बना रहा है। कतर ड्यूटी फ्री (क्यूडीएफ) आउटलेट्स पर यूपीआई के माध्यम से भुगतान की सुविधा शुरू हो गई है, जिससे भारतीय पर्यटकों और प्रवासियों के लिए खरीदारी और आसान हो जाएगी।

यह कदम भारत और कतर के बीच डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देगा। क्यूडीएफ ने घोषणा की कि दोहा के हमाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके आउटलेट्स पर यूपीआई से भुगतान स्वीकार किए जा रहे हैं। यह सुविधा जल्द ही कतर के अन्य प्रमुख व्यापारिक केंद्रों में भी विस्तारित हो सकती है।

भारतीय दूतावास और एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने इस पहल की सराहना की है, इसे भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था के वैश्विक विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।