भारत-भूटान रेल परियोजना: दोनों देशों को जोड़ेगी 4,033 करोड़ की मेगा परियोजना!
India-Bhutan Rail Project

नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत और भूटान के बीच रेल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट पर महत्वपूर्ण अपडेट साझा की है। इस परियोजना के तहत भूटान के दो प्रमुख शहरों—गेलफु (माइंडफुलनेस सिटी के रूप में विकसित) और साम्ट्से (औद्योगिक शहर)—को भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। रेल लाइन असम के कोकराझार और बनारहट से शुरू होगी।
इस प्रोजेक्ट में लगभग 4,033 करोड़ रुपये का निवेश अनुमानित है, और कुल 89 किलोमीटर का रेलवे नेटवर्क विकसित किया जाएगा। यह परियोजना दोनों देशों के बीच आर्थिक और सामाजिक संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।