कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को घोषित किया आतंकी संगठन

कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को घोषित किया आतंकी संगठन

नई दिल्ली। कनाडा सरकार ने सोमवार को भारतीय गैंग लॉरेंस बिश्नोई गैंग को 'आतंकी संगठन' घोषित कर दिया। लोक सुरक्षा मंत्री गैरी अनंदासंगरी ने घोषणा करते हुए कहा कि यह संगठन भारत से संचालित होकर कनाडा में हिंसा, धमकी और अपराध फैला रहा है।

यह कदम भारत-कनाडा संबंधों में तनाव के बीच आया है, जहां कनाडा ने गैंग पर सिख कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा का आरोप लगाया है। इसमें 2023 में सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का भी जिक्र है, जिसके लिए कनाडा ने भारत पर गैंग को उकसाने का आरोप लगाया था—जिसे भारत ने खारिज किया।

आतंकी घोषणा से कनाडा को गैंग की संपत्ति जब्त करने, फंडिंग रोकने और सदस्यों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का अधिकार मिलेगा। ब्रिटिश कोलंबिया और अल्बर्टा के प्रांतों ने भी इसकी मांग की थी।

लॉरेंस बिश्नोई, जो 2014 से जेल में है, का गैंग हत्या, जबरन वसूली, ड्रग्स और हथियार तस्करी में शामिल है। कनाडा में सिख समुदायों को निशाना बनाने से भय का माहौल बन रहा था। अब कुल 88 आतंकी संगठनों की सूची में शामिल हो गया यह गैंग।

यह फैसला कनाडा की भारतीय आपराधिक गिरोहों के खिलाफ सख्ती का हिस्सा है, जो डायस्पोरा समुदायों में बढ़ते अपराधों को रोकने का प्रयास है।