इंदौर में कुत्ते का नाम 'शर्मा' रखने पर विवाद, पड़ोसी दंपति से मारपीट, महिला घायल

इंदौर। इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की शिव सिटी कॉलोनी में एक अजीबोगरीब विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गुरुवार रात को पड़ोसी भूपेंद्र सिंह द्वारा अपने पालतू कुत्ते का नाम 'शर्मा' रखने और उसे 'शर्मा जी' कहकर पुकारने पर वीरेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी किरण शर्मा ने आपत्ति जताई। आरोप है कि भूपेंद्र ने जानबूझकर अपमानजनक टिप्पणियां कीं, जिसके बाद मामला गाली-गलौज और मारपीट तक पहुंच गया।
वीरेंद्र शर्मा के अनुसार, भूपेंद्र और उनके दो साथियों ने उन पर हमला किया, जिसमें किरण शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद दंपति ने राजेंद्र नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भूपेंद्र सिंह और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसीपी निधि सक्सेना ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है।