"अचानक हो रही मौतों से कोविड वैक्सीन का कोई संबंध नहीं", ICMR और AIIMS की रिपोर्ट में खुलासा

नई दिल्ली। देशभर में पिछले कुछ समय से हार्ट अटैक यानी दिल के दौरे से होने वाली मौत के मामले काफी देखे गए हैं। ऐसे में चर्चा फैली है कि युवाओं में हार्ट अटैक से होने वाली मौत का संबंध कोविड 19 वैक्सीन है। अब इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पुष्टि करते हुए कहा है कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की ओर से की गई स्टडी में पाया गया है कि कोविड 19 के टीकों और जवानों में दिल के दौरे समेत अचानक मौत होने का कोई संबंध नहीं है।