अहमदाबाद एयर इंडिया हादसा: टेकऑफ के बाद अचानक बंद हुए दोनों इंजन, AAIB जांच में खुलासा

अहमदाबाद एयर इंडिया हादसा: टेकऑफ के बाद अचानक बंद हुए दोनों इंजन, AAIB जांच में खुलासा

अहमदाबाद। अहमदाबाद में 12 जून को एअर इंडिया के बोइंग 787-8 विमान हादसे को लेकर भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, टेकऑफ के कुछ सेकंड ही बाद विमान के दोनों इंजन अचानक अपने-आप बंद हो गए थे, जिससे विमान गिरने की नौबत आ गई।

AAIB की 15 पन्नों की रिपोर्ट के अनुसार, विमान सुबह करीब 08:08 बजे पर 180 नॉट्स की अधिकतम इंडिकेटेड एयरस्पीड (IAS) तक पहुंच चुका था, तभी इंजन-1 और इंजन-2 के फ्यूल कट-ऑफ स्विच (जो इंजन को ईंधन भेजते हैं) ‘RUN’ से ‘CUTOFF’ पोजिशन में चले गए। इन दोनों स्विचों के बीच का अंतर केवल एक सेकंड था, जिससे ईंधन आना बंद हो गया और दोनों इंजन के N1 व N2 रोटेशन स्पीड गिरने लगे।

रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में एक पायलट दूसरे से पूछते सुना गया, 'तुमने इंजन क्यों बंद किए?' जवाब में दूसरे पायलट ने कहा, 'मैंने कुछ नहीं किया।' यह बातचीत इस हादसे की रहस्यमय प्रकृति को और गहरा करता है, क्योंकि दोनों पायलटों ने इंजन बंद करने की बात से इनकार किया है।