अब माता सीता की जन्मस्थली भी होगी विकसित, नीतीश कैबिनेट ने योजना पर लगाई मुहर

नई दिल्ली। अयोध्या की राम मंदिर के तर्ज पर अब माता सीता की जन्मस्थली को भी विकसित किया जाएगा। बिहार में नीतीश कैबिनेट ने इस योजना पर मुहर लगा दिया है। सीतामढ़ी के पुनौराधाम के विकास के लिए 880 करोड़ रुपये से ज्यादा की स्वीकृति दी गई है।