अमेरिका में गिरफ्तार हुआ भगौड़े "नीरव मोदी" का भाई "नेहाल मोदी"

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले में भगोड़ा घोषित नीरव मोदी के भाई नेहाल मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। अमेरिका के अधिकारियों ने भारत सरकार को जानकारी दी है कि भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी के भाई नेहाल मोदी को शुक्रवार (4 जुलाई, 2025) को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया। ये गिरफ्तारी भारत की दो बड़ी एजेंसियों ED और CBI की तरफ से की गई एक्स्ट्राडिशन रिक्वेस्ट के आधार पर हुई है।
नेहाल मोदी भारत के सबसे बड़े बैंकिंग घोटालों में से एक पंजाब नेशनल बैंक स्कैम में वांटेड है। जांच में सामने आया है कि उसने अपने भाई नीरव मोदी के लिए काले धन को सफेद करने और छुपाने में अहम भूमिका निभाई थी। ED और CBI की जांच में ये भी पाया गया है कि नेहाल मोदी ने कई शेल कंपनियों के जरिए बड़ी रकम को विदेशों में इधर-उधर किया। उसका मकसद था धोखाधड़ी से कमाई गई रकम को ट्रैक से बाहर रखना।