बेटी की फीस वापसी मांगने पहुंचे किसान की स्कूल संचालक ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

बेटी की फीस वापसी मांगने पहुंचे किसान की स्कूल संचालक ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के परभणी जिले के पूरना तहसील के जीरो फाटा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, 42 वर्षीय किसान जगन्नाथ हेंगड़े अपनी बेटी की स्कूल फीस वापस लेने और ट्रांसफर सर्टिफिकेट (T.C.) की मांग को लेकर इलाके के एक रेजिडेंशियल स्कूल पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि किसान की बेटी का नाम स्कूल से कटवा दिया गया था, और वह अपनी जमा की गई फीस वापस लेना चाहते थे। इस सिलसिले में उनकी स्कूल संचालक और उसकी पत्नी से बातचीत हुई। संचालक दंपति का एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ाव बताया जा रहा है।

बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में बहस बढ़ गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि स्कूल संचालक, उसकी पत्नी और स्कूल के कुछ कर्मचारियों ने जगन्नाथ हेंगड़े की बुरी तरह पिटाई कर दी। मारपीट में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने स्कूल संचालक दंपति समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस राजनीतिक एंगल की भी जांच कर रही है, क्योंकि आरोपी दंपति का एक राजनीतिक पार्टी से नजदीकी जुड़ाव बताया जा रहा है।

इस घटना ने स्थानीय स्तर पर काफी आक्रोश पैदा कर दिया है। किसान संगठनों और स्थानीय लोगों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।