गुरुग्राम में फैलना शुरू हुआ कोरोना, मिले 2 पॉजिटिव केस

गुरुग्राम में फैलना शुरू हुआ कोरोना, मिले 2 पॉजिटिव केस

नई दिल्ली। दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना एक बार फिर से पैर पसारने लगा है। गुरुग्राम में कोरोना के दो नए केस सामने आए हैं। एक 31 साल की महिला मुंबई से लौटी है। जांच की तो वह कोरोना पॉजिटिव मिली।

एक 62 साल का बुजुर्ग भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली। आपको बता दें कि उन्हें एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। दोनों को आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने भी सक्रियता बढ़ा दी है।