अपोलो टायर्स की धमाकेदार एंट्री: अब चमकेगी टीम इंडिया की जर्सी!

Apollo Tyres

अपोलो टायर्स की धमाकेदार एंट्री: अब चमकेगी टीम इंडिया की जर्सी!

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपोलो टायर्स को टीम इंडिया का नया प्रमुख प्रायोजक घोषित किया है, जो ड्रीम11 की जगह लेगा। यह 579 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक करार ढाई साल तक, यानी मार्च 2028 तक चलेगा, जिसमें 121 द्विपक्षीय मैच और 21 आईसीसी आयोजन शामिल होंगे।

अपोलो टायर्स का लोगो पुरुष और महिला भारतीय राष्ट्रीय टीमों की जर्सी पर सभी प्रारूपों में नजर आएगा। प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से हासिल यह साझेदारी अपोलो टायर्स का भारतीय क्रिकेट में पहला बड़ा कदम है, जो देश के सबसे लोकप्रिय खेल के साथ वैश्विक टायर कंपनी को जोड़ता है।

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस करार को टीम इंडिया के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन और क्रिकेट की व्यापक पहुंच का प्रमाण बताया। उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भारतीय क्रिकेट की भावना और अपोलो की नवोन्मेषी विरासत के बीच तालमेल को रेखांकित करते हुए दोनों के लिए विकास की भविष्यवाणी की।

यह करार ड्रीम11 के बाहर होने के बाद हुआ, जिसका कारण भारत सरकार का 'ऑनलाइन गेमिंग का प्रचार और विनियमन अधिनियम 2025' है, जिसने रियल-मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाया। अपोलो टायर्स ने कैनवा (544 करोड़ रुपये) और जेके सीमेंट्स (477 करोड़ रुपये) जैसे प्रतिस्पर्धियों को पछाड़कर यह सौदा हासिल किया, जिसमें प्रति मैच प्रायोजन मूल्य औसतन 4.77 करोड़ रुपये है।