भारत में रील्स की धूम: टीवी और OTT को पछाड़कर शॉर्ट वीडियो बने यूजर्स की पहली पसंद

नई दिल्ली। मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया आधारित सोशल मीडिया दिग्गज मेटा ने दावा किया है कि भारत में इंस्टाग्राम रील्स ने लोकप्रियता के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। कंपनी के ताजा सर्वे के अनुसार, भारतीय यूजर्स रील्स को अन्य शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म्स से ज्यादा पसंद करते हैं, और शॉर्ट वीडियो देखने की फ्रीक्वेंसी अब टीवी व ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को भी पीछे छोड़ चुकी है।
मेटा और आइप्सोस द्वारा 33 शहरों में 3,500 से अधिक लोगों के बीच किए गए सर्वे में खुलासा हुआ कि 97% भारतीय रोजाना कम से कम एक बार शॉर्ट-फॉर्म वीडियो देखते हैं। यह आंकड़ा टीवी (83%) और ओटीटी (43%) से कहीं ज्यादा है। सर्वे में 92% यूजर्स ने रील्स को अपनी पहली पसंद बताया।
मेटा इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण श्रीनिवास ने कहा, "भारत शॉर्ट-फॉर्म वीडियो के मामले में ग्लोबल लीडर है, और रील्स इस बदलाव का केंद्रबिंदु है।" रील्स के भारत में 5 साल पूरे होने के मौके पर कंपनी ने बताया कि यह फीचर अब इंस्टाग्राम पर बिताए समय का 50% हिस्सा ले चुका है।
रील्स क्रिएटर्स के लिए भी गेम-चेंजर साबित हुआ है, जो फैशन, ब्यूटी और म्यूजिक जैसे क्षेत्रों में 33% ज्यादा एंगेजमेंट देता है। इसके अलावा, 80% भारतीय यूजर्स नए ब्रांड्स को रील्स के जरिए खोजते हैं, जिससे यह ब्रांड्स के लिए भी एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म बन गया है।