एसबीआई मुख्य शाखा जांजगीर में मनाया गया 70 वां स्थापना दिवस

एसबीआई मुख्य शाखा जांजगीर में मनाया गया 70 वां स्थापना दिवस

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त जिला जज, डॉक्टर, पार्षद और छग प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ के पदाधिकारी और पेंशनर  हुए शामिल  

जांजगीर चाम्पा से राजेश राठौर की रिपोर्ट 
जांजगीर चाम्पा। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा जांजगीर द्वारा बैंक के 70 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक परिसर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। अवगत हो कि 1955 से पहले भारतीय स्टेट बैंक का नाम इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया था।  01 जुलाई, 1955 को इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया के राष्ट्रीयकरण के फलस्वरूप इसका नाम बदलकर "भारतीय स्टेट बैंक" कर दिया गया तब से बैंक द्वारा 01 जुलाई को  प्रति वर्ष स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।  गत मंगलवार 01 जुलाई को बैंक की ओर से मुख्य शाखा प्रबंधक ज्योत्सना सिंह  द्वारा आयोजित स्थापना दिवस समारोह में विशेष आमंत्रित अतिथि  सेवा निवृत डिट्रिक्ट जज डॉक्टर  लाल कटकवार , शिशुरोग रोग विशेषज्ञ डॉ जागृति तथा छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष आर के थवाईत, जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रवक्ता संतोष राठौर, प्रांतीय सलाहकार इंजी. आर एस क्षत्रिय की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

समारोह का शुभारंभ सेवानिवृत्त जिला जज कटकवार,पेंशनर संघ के प्रदेश अध्यक्ष थवाईत एवं उपस्थित पेंशनर और वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में मुख्य प्रबंधक ज्योत्सना सिंह द्वारा  केक काट कर करतल ध्वनि के साथ  किया गया।  बैंक की ओर से मुख्य शाखा प्रबंधक ज्योत्सना सिंह के द्वारा  समारोह के अतिथियों को  स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य शाखा प्रबंधक द्वारा बैंक से संबंधित आने वाली विभिन्न कठिनाइयों के संबंध में सुझाव भी आमंत्रित किए गए। 

भारतीय स्टेट बैंक जांजगीर में आयोजित 70वें स्थापना दिवस समारोह में छग प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ  के प्रांतीय पदाधिकारी श्री मति कविता तिवारी, सुरेंद्र सिंह राठौर, इंजी.  सोहन डहरिया , इंजी. देवी प्रसाद राठौर,इंजी. बी पी निर्मलकर ,  जिला पदाधिकारी सर्व  कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रहास सिंह कछवाहा,सचिव  के सी राठौर,  कोषाध्यक्ष डी एन देवांगन, तहसील अध्यक्ष चांपा ओंकार राठौर, विश्राम सिंह राठौर जिला मीडिया प्रभारी एवं  कार्यक्रम अधिकारी प्रद्युम्न शर्मा, भगवंतिन साहू, पुष्पा सिंह,विनीत सालोमन,अमृत लाल राठौर,   अशोक राठौर 2,सीताराम पटेल , डी के शर्मा, आनंद साहू, नन्द किशोर मिश्रा ,चंद्रमणि राठौर सुशील कुमार पाण्डेय, राजेंद्र कुमार शर्मा, चंद्रहास मिश्रा, जगदीश चंद्र राठौर,ताराचंद राठौर, डी पी राठौर,हेमंत गढ़वाल, रतन लाल राठौर, ओम प्रकाश थवाईत, अनुसुइया राठौर एवं बैंक स्टाफ से उप प्रबंधक अशोक मरावी, इरफान अहमद, सरजू बहला, सहायक प्रबंधक दिब्येंदु पात्रा संजू बरेठ आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। 

कार्यक्रम के अंत में संतोष राठौर द्वारा स्थापना दिवस समारोह पेंशनर संघ के साथ मिलकर मनाए जाने के लिए बैंक प्रबंधन को साधुवाद देते हुए  धन्यवाद ज्ञापित किया गया।