दिल्ली की जहरीली हवा बनी मौत का सबब: 2023 में 17,188 लोगों की गई जान
Delhi's toxic air
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की प्रदूषित हवा एक बार फिर चिंता का विषय बनी हुई है। इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (IHME) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में 17,188 लोगों की मौत हुई। यानी कुल मौतों में से हर सातवीं मौत का जिम्मेदार सिर्फ प्रदूषण ही रहा।
रिपोर्ट में पार्टिकुलेट मैटर (PM2.5) को मौतों का प्रमुख कारण बताया गया है, जो हवा में घुली बारीक कणों के रूप में फेफड़ों और दिल को नुकसान पहुंचाते हैं। सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) के विश्लेषण से भी यह सामने आया कि 2023 की कुल मौतों में करीब 15% सिर्फ प्रदूषण से जुड़ी थीं।
IHME की रिपोर्ट चेतावनी देती है कि दिल्ली की हवा अब हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और हाई कोलेस्ट्रॉल जैसे पारंपरिक जोखिमों से भी ज्यादा घातक साबित हो रही है।
विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली का वायु प्रदूषण स्तर हर साल बिगड़ता जा रहा है। PM2.5 का एकाग्रता विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मानकों से कई गुना ऊपर बनी रहती है। इसके परिणामस्वरूप फेफड़ों की बीमारियां, हृदयाघात, स्ट्रोक और बच्चों में अस्थमा के केसों में भारी इजाफा हो रहा है। सरकार और नागरिकों को तत्काल कदम उठाने की जरूरत है ताकि यह 'साइलेंट किलर' रोका जा सके।

admin 












