दिल्ली एयरपोर्ट पर ATC सिस्टम में तकनीकी खराबी, उड़ानों में देरी से यात्रियों को परेशानी

ATC system at Delhi airport

दिल्ली एयरपोर्ट पर ATC सिस्टम में तकनीकी खराबी, उड़ानों में देरी से यात्रियों को परेशानी

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर गुरुवार शाम अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण उड़ान संचालन बाधित हो गया।
यह खराबी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के ऑटोमेटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में आई है, जिसके चलते उड़ान भरने और उतरने — दोनों तरह की फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं।

सूत्रों के मुताबिक, AMSS सिस्टम, जो ऑटो ट्रैक सिस्टम (AMS) को फ्लाइट प्लानिंग से जुड़ी जानकारी साझा करता है, में गंभीर तकनीकी समस्या आने के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को फ्लाइट्स की रीयल-टाइम जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही।
इस वजह से ATC अधिकारी फिलहाल पुराने डेटा के आधार पर मैन्युअल रूप से फ्लाइट प्लान तैयार कर रहे हैं।

तकनीकी दिक्कत के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स में काफी देरी दर्ज की गई है। यात्रियों को लंबे इंतजार और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी टीम सिस्टम को जल्द सामान्य करने की कोशिश में जुटी हुई है।

हालांकि, एयरपोर्ट प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि सुरक्षा या उड़ान नियंत्रण से जुड़ा कोई जोखिम नहीं है, और सभी ऑपरेशन्स एहतियाती निगरानी में जारी हैं।
तकनीकी टीम के मुताबिक, सिस्टम की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।