"भारत अगले साल से घरेलू स्तर पर बनाएगा फाइटर जेट इंजन" - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

"भारत अगले साल से घरेलू स्तर पर बनाएगा फाइटर जेट इंजन" - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। भारत अब रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाने जा रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घोषणा की है कि देश में अगले साल से फाइटर जेट इंजन (Fighter Jet Engines) का उत्पादन घरेलू स्तर पर शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह परियोजना ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत देश की रक्षा क्षमताओं को नई ऊंचाई पर ले जाएगी। अब तक भारत को फाइटर जेट इंजन के लिए विदेशी तकनीक पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन जल्द ही यह तकनीक देश के भीतर विकसित और निर्मित की जाएगी।

रक्षा मंत्री ने बताया कि यह इंजन भारतीय वायुसेना के आगामी लड़ाकू विमानों में इस्तेमाल किया जाएगा और इसका निर्माण डीआरडीओ (DRDO) तथा एक अंतरराष्ट्रीय एयरोस्पेस कंपनी के सहयोग से किया जाएगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल भारत को रक्षा उत्पादन में वैश्विक स्तर पर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होगी।