बिहार चुनाव से ठीक पहले खेसारी लाल यादव को महाराष्ट्र से अवैध निर्माण का नोटिस, मुंबई में टूटेगा 'घर'

बिहार चुनाव से ठीक पहले खेसारी लाल यादव को महाराष्ट्र से अवैध निर्माण का नोटिस, मुंबई में टूटेगा 'घर'

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज हो रही है, लेकिन आरजेडी के स्टार उम्मीदवार और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को राजनीतिक झटका लगा है। महाराष्ट्र के मीरा-भायंदर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (एमबीएमसी) ने उनके मीरा रोड स्थित बंगले में अवैध निर्माण पाए जाने पर नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि अवैध हिस्से को इसी हफ्ते ध्वस्त कर दिया जाएगा।

छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी टिकट पर बीजेपी की छोटी सिंह के खिलाफ मैदान में उतरे खेसारी लाल को यह नोटिस चुनावी हलचल के बीच मिला है। अक्टूबर में अपनी पत्नी चंदा देवी के साथ आरजेडी में शामिल होने वाले खेसारी ने लालू प्रसाद यादव के साथ फोटो शेयर कर छपरा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। भोजपुरी इंडस्ट्री के इस लोकप्रिय चेहरे की ग्रामीण और युवा वोटरों में खासी पैठ है, जो पार्टी के लिए फायदेमंद मानी जा रही थी।

महाराष्ट्र में बीजेपी-नीत एनडीए सरकार के अधीन एमबीएमसी की इस कार्रवाई को विपक्षी दल राजनीतिक साजिश बता रहे हैं। खेसारी ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बिहार चुनाव में 121 सीटों पर आज मतदान हो रहा है, जिसमें छपरा भी शामिल है। आरजेडी ने खेसारी की उम्मीदवारी से जातिगत समीकरण मजबूत करने की कोशिश की थी।