बिहार चुनाव 2025: पहले चरण में 65.8% मतदान, मतदाताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
Bihar Elections 2025
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण में कुल 65.8 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इस चरण में कई जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न होने की जानकारी मिली है, हालांकि कुछ जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में तकनीकी गड़बड़ी की शिकायतें भी सामने आईं।
चुनाव आयोग ने मतदाताओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के प्रति जनता के विश्वास का प्रमाण है। अब सभी की निगाहें दूसरे चरण के मतदान पर टिकी हैं।

admin 












