रायपुर के पॉश इलाके में हुई थी लूट की वारदात,तेलीबांधा पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े चाकू दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त कर कार्रवाई की गई। आरोपी ऑनलाइन रकम ट्रांसफर कराकर चांदी के कड़े लूटकर फरार हो गए थे।घटना थाना तेलीबांधा इलाके की थी।
गिरफ्तार आरोपी विशाल सोनी उर्फ कुबेर सोनी उम्र 31 वर्ष निवासी साई मंदिर केनाल रोड न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर और
कृष्णा नागवानी उम्र 19 वर्ष निवासी कटोरा तालाब कक्कड चौक के पास थाना सिविल लाइन रायपुर है। मामले में प्रार्थी अतीत झा थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया था। प्रार्थी लैब टेक्नीशियन का कार्य करता है। 5 नवंबर को प्रार्थी अपने दोपहिया वाहन में मरीन ड्राइव जल विहार कॉलोनी ब्लड सैम्पल लेने के लिए जा रहा था इसी दौरान मरीन ड्राइव, जल विहार कॉलोनी के पास शाम करीबरन 4 बजे दो व्यक्ति प्रार्थी के पास आए तथा प्रार्थी के बैग को चेक करने लगे। प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर उनके द्वारा अपने पास रखे चाकू को प्रार्थी को दिखाते हुए उसे डरा धमका कर प्रार्थी से क्यू.आर. कोड स्कैन करा ऑनलाइन रकम स्थानांतरण कराने के साथ-साथ उसके पहने हुए चांदी के कड़े को लूट कर फरार हो गए थे। आरोपियों के खिलाफ थाना तेलीबांधा में धारा 309(4), 3(5) बीएनएस.ल का अपराध दर्ज किया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ की। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर प्रकरण में संलिप्त आरोपियों को चिन्हांकित किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में आरोपी विशाल सोनी उर्फ कुबेर सोनी तथा कृष्णा नागवानी के छिपने के हर संभावित ठिकानों पर लगातार रेड की गई। प्रकरण में आरोपी विशाल सोनी उर्फ कुबेर एवं कृष्णा नागवानी को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई। दोनों ने द उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

admin 












