Raipur Crime : अलग-अलग ब्रांड की भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त,आरोपी गिरफ्तार
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
रायपुर। थाना तिल्दा-नेवरा इलाके में युवक के पास भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी शराब को बेचने की फिराक में था। पुलिस टीम ने सासाहोली स्थित ओव्हर ब्रीज के पास दबिश देकर आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के कब्जे से अलग-अलग ब्रांड की कुल 18.660 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई। जब्त शराब की कीमत लगभग 17 हजार रुपए आंकी गई।
निरीक्षक रमाकांत तिवारी थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा ने बताया कि
गिरफ्तार आरोपी सोनू उर्फ हरीश कुमार नसानी उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 5 सिंधी कैंप तिल्दा नेवरा है। एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई है। 5 नवंबर को एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी। थाना तिल्दा नेवरा इलाके में सासाहोली स्थित ओव्हर के नीचे एक व्यक्ति अपने पास थैलों में शराब रखा है। बिक्री करने की फिराक में है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त स्थान पर जाकर मुखबिर के द्वारा बताए हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा। थैलों की तलाशी लेने पर शराब बरामद हुई। आरोपी शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास कर रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से अलग - अलग ब्राण्ड की कुल 18.660 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ थाना तिल्दा नेवरा में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

admin 












