रायपुर: सड्डू क्षेत्र के शीतला तालाब में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर। राजधानी के सड्डू इलाके में स्थित शीतला तालाब में मंगलवार सुबह एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की।
जानकारी के अनुसार, यह घटना विधानसभा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। स्थानीय लोगों ने सुबह तालाब में शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।