क्रेडिट कार्ड से रेंट भुगतान बंद: पेमेंट एप्स ने रोकी सर्विस

नई दिल्ली। अब क्रेडिट कार्ड से घर का किराया भरना मुश्किल हो गया है, क्योंकि कई प्रमुख पेमेंट एप्स ने रेंट पेमेंट सर्विस को बंद कर दिया है। पेटीएम, क्रेड, नोब्रोकर और अन्य प्लेटफॉर्म्स ने नियामक दबाव और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नए दिशानिर्देशों के चलते यह कदम उठाया है।
इन एप्स ने पहले क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट की सुविधा दी थी, जिससे यूजर्स को रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक जैसे फायदे मिलते थे। हालांकि, RBI की सख्ती और मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम नियमों के तहत अब ऐसे लेनदेन पर रोक लगा दी गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम क्रेडिट कार्ड के दुरुपयोग को रोकने के लिए उठाया गया है, लेकिन इससे किरायेदारों को वैकल्पिक भुगतान विकल्प तलाशने पड़ेंगे।
प्रभावित यूजर्स अब यूपीआई, डेबिट कार्ड या बैंक ट्रांसफर जैसे अन्य तरीकों का सहारा ले रहे हैं। कंपनियों ने उपयोगकर्ताओं से अपडेटेड नियमों का पालन करने और वैकल्पिक पेमेंट मोड अपनाने की अपील की है।