भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Indian fast bowler Prasidh Krishna

भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के लिए इंग्लैंड का दौरा एक बुरे सपने की तरह साबित हो रहा है। टेस्ट क्रिकेट में अब तक 500 या उससे ज्यादा गेंद फेंकने वाले किसी भी गेंदबाज की तुलना में प्रसिद्ध की इकॉनमी सबसे ज्यादा है। इस आंकड़े ने उन्हें टेस्ट इतिहास में सबसे महंगे गेंदबाज के रूप में स्थापित कर दिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स (Headingley) में खेले गए टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा ने 20 ओवर में 128 रन लुटाए थे। यह किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाला प्रदर्शन था। यह पहले ही उनके करियर का सबसे खराब आंकड़ा माना जा रहा था, लेकिन इसके बाद एजबेस्टन (Edgbaston) में उन्होंने और भी निराश किया।