गिल बने टीम इंडिया के नए कप्तान, ऋषभ को उप कप्तान की जिम्मेदारी

गिल बने टीम इंडिया के नए कप्तान, ऋषभ को उप कप्तान की जिम्मेदारी

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान

नई दिल्ली। शुभमन गिल बने टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तानको ऋषभ पंत को उप-कप्तान की जिम्मेदारी। भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम और नए टेस्ट कप्तान का ऐलान कर दिया गया है।18 सदस्यीय टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है। वहीं ऋषभपंत को उप-कप्तान बनाया गया है।

टीम में बल्लेबाज करुण नायर को भी चुना गया है, जिनकी अरसे बाद वापसी हुई है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिटनेस संबंधी वजहों के चलते टीम में जगह नहीं मिली है। फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। श्रेयस अय्यर भी इस टीम का पार्ट नहीं हैं। वहीं सरफराज खान को ड्रॉप किया गया है।