दूसरी पत्नी की साजिश में गई पति की जान: बेंगलुरु में हत्याकांड से सनसनी
नई दिल्ली। कर्नाटक के बेंगलुरु में संपत्ति को लेकर हुए विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। अंदराहल्ली के मंजूनाथ लेआउट इलाके में रहने वाले वेंकटेश की उसकी पत्नी पार्वती और एक रिश्तेदार ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, शादी के छह साल बाद से ही दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे और पार्वती लंबे समय से वेंकटेश पर घर अपने नाम करवाने का दबाव बना रही थी।
जांच में सामने आया है कि संपत्ति विवाद को लेकर दोनों में तनाव बढ़ा, जिसके बाद पार्वती और उसके रिश्तेदार ने मिलकर वेंकटेश को धक्का दे दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ और उसकी मौत हो गई। वेंकटेश पहले अपनी पहली पत्नी से अलग हो चुके थे और बाद में पार्वती से उनका दूसरा विवाह हुआ था।
पुलिस ने पार्वती और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच जारी है।

admin 








