IPL 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स में बड़ा बदलाव: संगकारा बने नए हेड कोच

IPL 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स में बड़ा बदलाव: संगकारा बने नए हेड कोच

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की मिनी नीलामी 16 दिसंबर को अबूधाबी में निर्धारित है, और इससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइज़ियों ने अपनी रिटेंशन सूची जारी कर दी है। इसी क्रम में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सबसे बड़ा कदम उठाते हुए अपने कप्तान संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ ट्रेड कर दिया। इस ट्रेड डील के तहत राजस्थान ने रवींद्र जडेजा और सैम करन को अपने स्क्वॉड में शामिल कर लिया है, जो आगामी सीज़न में टीम की बल्लेबाज़ी और ऑलराउंड विकल्पों को और मजबूत करेंगे।

इसी बीच, राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार (17 नवंबर) को एक और अहम घोषणा की। टीम ने श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा को IPL 2026 सीज़न के लिए अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है। यह फैसला राहुल द्रविड़ के पद छोड़ने के बाद लिया गया, जिन्होंने अगस्त 2025 में टीम से अलग होने का निर्णय किया था।

संगकारा पहले से ही 2021 से राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका निभा रहे हैं और 2021 से 2024 तक वे टीम के हेड कोच भी रह चुके हैं। उनकी कोचिंग में राजस्थान रॉयल्स 2022 में फाइनल तक पहुंची थी और 2024 सीज़न में प्लेऑफ तक अपना सफर बनाया था। संगकारा की दोबारा नियुक्ति को फ्रेंचाइज़ी के लिए स्थिरता और अनुभव को मजबूत करने वाले कदम के रूप में देखा जा रहा है।