रायपुर में 3 दिसंबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच, 800 से 20 हजार तक टिकट के दाम
छात्रों के लिए टिकट के दाम 800, दिव्यांग खिलाड़ियों को फ्री एंट्री
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच के लिए टिकटों के दरों की घोषणा की। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा 17 नवंबर को प्रेस कांफ्रेस की गई। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम नवा रायपुर को छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ
को सौपें जाने के सरकार के निर्णय के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के डायरेक्टर विजय शाह तथा बलदेव सिंह भाटिया ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री तथा खेल मंत्री अरुण साव,उप मुख्य विजय शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह,खेल एवं युवा कल्याण विभाग सचिव यशवंत सिंह तथा संचालक तनुजा सलाम का विशेष रुप से आभार तथा धन्यवाद प्रकट किया। साथ ही विजय शाह ने इस संबंध में मीडिया के निरंतर सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

3 दिसंबर को अंर्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर रायपुर में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच में दिव्यांग खिलाडियों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। ऑनलाइन टिकट 22 नवंबर शाम 5 बजे से चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध होंगे। www.ticketgenie.in या Ticketgenie ऐप के माध्यम से टिकट खरीद सकते हैं। प्रत्येक उपयोगकर्ता अधिकतम चार (4) टिकट ही खरीद सकता है। ऑनलाइन बुकिंग पूरी होने के बाद, प्रशंसक 24 नवंबर सुबह 10 बजे से क्यूआर कोड विवरण दिखाकर इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा से अपने टिकट खरीद सकते हैं। टिकट प्राप्त करने की अंतिम तिथि 2 नवंबर होगी। मैच के दिन टिकट प्राप्त नहीं की जा सकेंगे। छात्र टिकट की प्रति टिकट की कीमत 800 रुपए है। बिक्री 24 नवंबर सुबह 10 बजे से शुरू होगी। केवल इंडोर स्टेडियम, बूढ़ापारा में उपलब्ध होगी। सीमित टिकट ही उपलब्ध हैं।

प्रत्येक छात्र अपने वैध छात्र पहचान पत्र की एक फोटोकॉपी प्रस्तुत करके केवल एक टिकट प्राप्त कर सकता है। यातायात विभाग के समन्वय से स्टेडियम के चारों ओर कई पार्किंग क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। पार्किंग ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी और एच नाम दिया गया है। सीएससीएस, पुलिस और यातायात विभाग के साथ निकट समन्वय में, मैचों में भाग लेने वाले सभी प्रशंसकों के लिए एक सुचारू और निर्बाध अनुभव सुनिश्चित करेगा।

admin 








