ईरान ने भारतीयों के लिए वीज़ा-फ्री यात्रा पर लगाई रोक, 22 नवंबर से नया नियम लागू
नई दिल्ली। ईरान ने भारतीय नागरिकों के लिए दी जा रही वीज़ा-फ्री एंट्री को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया है। अब भारतीय यात्रियों को ईरान में प्रवेश करने या उसके रास्ते ट्रांज़िट करने के लिए वीज़ा अनिवार्य होगा। यह बदलाव 22 नवंबर से लागू कर दिया गया है, जिससे हजारों यात्रियों की अंतरराष्ट्रीय यात्रा योजनाओं पर सीधा असर पड़ा है।
ईरान सरकार ने यह कदम उन बढ़ते मामलों के बाद उठाया है, जिनमें भारतीय नागरिकों को खाड़ी देशों की फर्जी नौकरियों का झांसा देकर ईरान भेजा जा रहा था और वहाँ धोखाधड़ी, शोषण और अपहरण जैसी घटनाएँ सामने आई थीं। इन मामलों को देखते हुए भारत के विदेश मंत्रालय ने भी कड़ी चेतावनी जारी की है और नागरिकों से कहा है कि वे किसी भी एजेंट द्वारा “ईरान वीज़ा-फ्री प्रवेश” के दावों पर भरोसा न करें।
यात्रा उद्योग के जानकारों का कहना है कि इस फैसले का सीधा प्रभाव ईरान होते हुए यूरोप और पश्चिम एशिया की यात्रा करने वाले भारतीय यात्रियों पर पड़ेगा। वहीं, दूतावास इस बदलाव से प्रभावित यात्रियों को आवश्यक सहायता प्रदान कर रहा है।
ईरान के इस निर्णय ने साफ संकेत दिया है कि क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों और मानव तस्करी के मामलों को देखते हुए वह अपने वीज़ा-नियमों को सख्ती से लागू करना चाहता है।

admin 








