ओमान को 6 विकेट से हराकर Men’s Asia Cup Rising Stars 2025 के सेमीफाइन में टीम इंडिया
नई दिल्ली। ACC मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत A ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ओमान को 6 विकेट से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली। दोहा में खेले गए इस अहम मुकाबले में ओमान ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 136 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया A ने आसानी से हासिल कर लिया।
चेज़ की शुरुआत भारत के लिए कमजोर रही—टॉप ऑर्डर जल्दी पवेलियन लौट गया। लेकिन इसके बाद हर्ष दुबे और नेहाल वढेरा ने पारी को संभालते हुए 66 रनों की बेहद जरूरी साझेदारी की। हर्ष दुबे ने 41 गेंदों पर शानदार अर्धशतक जड़कर मैच को भारत की ओर मोड़ दिया, जबकि नेहाल ने शांत और संयमित बल्लेबाजी कर टीम को जीत तक पहुँचाया।
इस जीत के साथ भारत A ने टूर्नामेंट के अंतिम-चार में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

admin 








