नगरीय निकाय क्षेत्रों में सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने का सीईओ ने दिया निर्देश

जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया के लिए अनुविभागीय अधिकारियों को सभी बीईओ और बीआरसी की बैठक लेकर आ रही दिक्कतों को दूर करने के दिए गए निर्देश
ई-ऑफिस प्रणाली के तहत सभी विभाग प्रमुख एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारी का करना होगा सभी शासकीय कार्य अतः सभी अधिकारी कर्मचारी ई-ऑफिस प्रणाली में पारंगत होवें-सीईओ
दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा। जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आज समय सीमा बैठक का आयोजन जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में सीईओ ने कहा कि जिले में स्कूल छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने की प्रक्रिया राज्य शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। अतः शिक्षा विभाग और राजस्व विभाग आपसी समन्वय कर मिशन मोड एवं तय समयावधि में इसे पूर्ण करें। उन्होंने राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों से कहा कि वे इसके लिए अपने अपने अनुभाग में सभी बीईओ और बीआरसी की बैठक लेकर हो रही दिक्कतों का समाधान तलाशें और आगामी समय सीमा बैठक तक इस कार्य में अपेक्षित प्रगति दर्शाएं। इसके साथ ही उन्होंने वर्षा ऋतु में नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि नगरीय निकायों की स्वच्छता टीम द्वारा हर वार्डों में प्रतिदिन सुबह सड़कों एवं नालियों की सफाई संबंधी फोटो अपलोड किए जाने होगें। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्रों में सड़क किनारे फुटपाथों में हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए जुर्माने जैसे प्रावधान को लागू करने को कहा।
बरसात में मच्छरों से बचाव हेतु नगर पालिकाओं द्वारा नगरीय क्षेत्रों में ’’फॉगिंग’’ प्रक्रिया को शेड्यूल अनुसार संचालित करने के निर्देश में भी समस्त सीईओ को दिए। सीईओ बैठक में आगे कहा कि शिक्षा विभाग में युक्तियुक्तकरण के तहत जिन शिक्षकों का संलग्नीकरण समाप्त नही किया गया है ऐसी स्थिति में एकतरफा भारमुक्त कार्यवाही कर पालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय को प्रस्तुत करें। इसके साथ ही बैठक में स्वास्थ्य विभाग की चिरायु टीम को आश्रम छात्रावासों में छात्रों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, पंचायतों के आयुर्वेद औषधालयों में चिकित्सकों के उपस्थिति संबंधी तिथि को चस्पा करने, श्रम कार्ड पंजीयन के तहत सभी सीएससी सेंटर संचालकों की बैठक आयोजित किए जाने, नक्सल प्रभावित युवाओं के लिए लाईवलीहुड कॉलेज द्वारा आजीविका मूलक ट्रेनिंग प्रारंभ किए जाने के संबंध में भी सीईओ द्वारा दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में ई-ऑफिस प्रणाली की लागू करने के संबंध में जानकारी दी गई कि राज्य शासन के निर्देशानुसार शासन के डिजिटलीकरण किए जाने के दिशा में अब जिले के सभी कार्यालयों में फ़ाइलों दस्तावेजों और पत्राचार नोटशीट का प्रबंधन डिजिटल के माध्यम से किया जाएगा। जिससे शासकीय कार्य पारदर्शी प्रभावी और सुव्यवस्थित होंगे और आम नागरिक को प्रभावी सेवाएं मिलेगी। इसके तहत कार्यालयीन कार्यों में फाइलों की ट्रैक रिपोर्टिंग जैसी सभी गतिविधियां ऑनलाइन किया जाएगा। अंतर विभागीय कम्युनिकेशन बेहतर होने से टीम वर्क की दक्षता बढ़ेगी। सीईओ ने कहा कि इस संबंध में सभी विभाग प्रमुख यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके अधीनस्थ कर्मचारी ई-ऑफिस प्रणाली प्रक्रिया में पूर्णता पारंगत हो जाएं। क्योंकि आने वाले समय में शासकीय कार्यो का संपादन पूरी तरह ई- ऑफिस प्रणाली पर निर्भर रहेगा। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।