शिविर में पहुंचकर अपनी मांग और समस्या को अवगत कराएं : आराधना नागेंद्र शुक्ला

शिविर में पहुंचकर अपनी मांग और समस्या को अवगत कराएं :  आराधना नागेंद्र शुक्ला

नगरी से संवाददाता राजू पटेल की रिपोर्ट

नगरी। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय निकाय विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक वार्ड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा। नगर के वार्डवासियों से शिविर स्थल पहुंचकर शासन की योजनाएं का लाभ व अन्य जनसमस्याओं का निराकरण किया जाना है। आराधना नागेन्द्र शुक्ला अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी ने उक्त शिविर में नगरवासी को बड़ी संख्या में नगरवासी पहुंच कर शासन द्वारा आयोजित इस शिविर में पहुंचकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है। नगर पंचायत नगरी के अन्तर्गत निम्न दिनांक/स्थान/वार्ड स्तर पर शिविर आयोजित किया गया है। 30 जुलाई मंगलवार वार्ड क्रमांक 13 राजा बाड़ा,31 जुलाई दिन बुधवार वार्ड क्रमांक 12 सामुदायिक भवन के पास,01अगस्त गुरुवार वार्ड क्रमांक 9 नाहटा चौक,2 अगस्त शुक्रवार वार्ड क्रमांक 8 पोस्ट आफिस रंगमंच के पास,6 अगस्त दिन मंगलवार वार्ड क्रमांक 1 डमकाडिही  रंगमंच के पास,7 अगस्त दिन बुधवार वार्ड क्रमांक 4 रंगमंच राम सेमरे निवास समीप  होना है।