हाई स्कूल तुमड़ी बहार में हुआ साइकिल वितरण कार्यक्रम
नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। शासकीय हाई स्कूल तुमडीबहार में शासन के आदेशानुसार सरस्वती साइकिल योजना के तहत 30 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया। इसमें ग्राम के सरपंच सिरधन सोम,मेचका सरपंच विमला धुर्वा ,शाला विकास समिति के अध्यक्ष वोषित पटेल विधायक प्रतिनिधि डीके यादव प्राचार्य केएल बिसेन एवं शिक्षक आरके चिंडा सर, महेश्वरी साहू, दिगेश्वरी साहू, अमृतलाल बारला, गजानंद अहीर, उपस्थित रहे। साइकिल पाकर स्कूली बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आई। हाई स्कूल तुमड़ीबहार में लगभग 9 किलोमीटर पैदल जंगल के रास्तों से छात्र स्कूल पहुंचते हैं। अब साइकिल पाने के बाद आने जाने में सुविधा होगी। बच्चों ने कहा की साइकिल मिली है,मगर साइकिल रखने के लिए साइकिल स्टैंड नहीं बरसात गर्मी के दिन कई समस्या उठानी पड़ती है। उपस्थित प्रतिनिधि ने सभी स्कूली बच्चों को शुभकामनाएं देतेहुए कहा जल्द ही शासन प्रशासन को पुनः अवगत कराकर मांग की जाएगी।