विधायक सिहावा अंबिका मरकाम ने किया मगरलोड क्षेत्र का दौरा
नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। विधायक अंबिका मरकाम सिहावा विधानसभा क्षेत्र के मगरलोड ब्लाक में उपस्थित रही। इस बीच विभिन्न कार्यक्रमों में समलित हुई। सर्वप्रथम जनपद पंचायत मगरलोड में बुजुर्ग विकलांगजनों को ट्रायसिकल वितरण किया। ततपश्चात विधायक ने जनपद पंचायत के मासिक बैठक में शामिल हुई,जहां पर जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य , सीओ जनपद पंचायत मगरलोड विभगीय अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में बैठक सपन्न हुई।
इस बीच विधयाक मरकाम ने अधिकारियों को जनपद सदस्य व जनप्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य बना कर कार्य करने की बात कही व अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचने के लिए कार्य करने का निर्देशित किया। वही ग्राम कपलफोडी के साहू समाज के लिए कीचन शेड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणजनों का भरपूर प्यार मिला, जिसके लिए उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ब्लाक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सभी वरिष्ठ कांग्रेसी समेत समस्त कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।