यादव समाज के कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल हुए विधायक द्वारिकाधीश
बागबाहरा से अतुल गंडेचा की रिपोर्ट
बागबाहरा। यादव समाज एवं कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति लोरमी के द्वारा आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं शोभा यात्रा कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व संसदीय सचिव व वर्तमान विधायक द्वारकाधीश यादव के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व सरपंच राम प्रकाश यादव ने की। विशेष अतिथि सरपंच परसादी यादव , सर्व यादव समाज जिला अध्यक्ष नरेश यादव, कार्यकारी जिला अध्यक्ष धनीराम यादव, रूपचंद यादव, कांग्रेस जिला महामंत्री संजय यादव शिक्षक देवी शंकर यादव प्रमुख रूप से विराजमान रहे।
इस महोत्सव की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की पूजा अर्चना से हुई। तत्पश्चात अतिथि स्वागत का दौर प्रारंभ हुआ। आयोजन समिति एवं लोरमी यादव समाज के द्वारा विधायक द्वारकाधीश यादव का भव्य स्वागत किया गया।
तत्पश्चात उद्बोधन का दौर प्रारंभ हुआ जिसमें विधायक द्वारिकाधीश यादव ने भगवान श्रीकृष्णा के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हुए सारगर्भित व्याख्यान दिया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से धीनूराम यादव चैतराम यादव जमान यादव, होरीलाल यादव, लखन यादव लतेल यादव अविश यादव सूरज यादव मकराल यादव उर्मिला रमेश यादव महेंद्र यादव बिंदु यादव वेदराम यादव बिहारी लाल यादव रामचंद्र यादव गिरधारी यादव कृष्ण यादव जेपी यादव सतीश यादव मोतीराम यादव विनय यादव अकालू यादव देवकीनंदन यादव, समाज की जनप्रतिनिधि गण में से सरपंच लखन लाल यादव , सरपंच योगेंद्र जग्गू यादव , सरपंच कृष्ण कुमार यादव , सरपंच मनोज कुमार यादव ,सरपंच शिव शंकर यादव ,सरपंच नरोत्तम यादव, सरपंच मनहरण यादव , जनपद सदस्य वीरेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में यादव समाज के पदाधिकारी व सदस्य तथा माताएं बहने उपस्थित रहे।