बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप का हुआ तलाक

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप का हुआ तलाक

नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन की मशहूर खिलाड़ी साइना नेहवाल और उनके पति पारुपल्ली कश्यप ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया है। दोनों ने करीब 11 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दिसंबर 2018 में शादी की थी। हालांकि पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही थीं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइना और कश्यप ने अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन आपसी मतभेद और प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के चलते दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। तलाक की प्रक्रिया हाल ही में पूरी हुई और इसे कोर्ट में फाइल कर दिया गया है।

फिलहाल दोनों ही खिलाड़ी इस मामले पर सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने से बच रहे हैं। हालांकि उनके करीबी सूत्रों के अनुसार, दोनों ने आपसी सम्मान बनाए रखने और एक-दूसरे के करियर को सपोर्ट करने का फैसला किया है।

साइना नेहवाल और कश्यप दोनों ही भारतीय बैडमिंटन के बड़े नाम हैं। साइना ने जहां ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा था, वहीं कश्यप भी कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं। उनके अलग होने की खबर ने खेल जगत और उनके फैन्स को हैरान कर दिया है।