उत्तर छत्तीसगढ़ में तेज हवा के साथ होगी बारिश

रायपुर (चैनल इंडिया)। प्रदेश में लोगों को अगले चार दिन तक बारिश से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में कम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने जशपुर, सुरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा के साथ मध्यम वर्षा की संभावना जताई है. इन क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोर जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा और वर्षा की संभावना है। राजधानी रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना है।