रिलीज के 10 पहले "पुष्पा 2" का धमाका, लांच किया अपना आइटम सांग "kissik"
नई दिल्ली। साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। दर्शकों और फैंस को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म को पहले 15 अगस्त के मौके पर रिलीज किया जाना था लेकिन इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया था। ऐसे में हाल ही में फिल्म का ट्रेलर पटना में ग्रैंड लॉन्च किया गया। इसमें अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना का एक्साइटेड कर देने वाला अवतार देखने के लिए मिला। इसके साथ ही फिल्म के आइटम नंबर की भी चर्चा खूब रही है। 'पुष्पा' में सामंथा ने 'ऊ अंटावा' से काफी लाइमलाइट बटोरी थी। ऐसे में इसके सीक्वल के लिए उन्होंने ना कर दिया था तो ये आइटम नंबर एक्ट्रेस श्रीलीला को मिला। इसी बीच अब इसी स्पेशल सॉन्ग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है।
दरअसल, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' से श्रीलीला का आइटम नंबर जारी कर दिया गया है। जी हां! आपने एकदम सही पढ़ा। फिल्म का ये स्पेशल सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है, जिसका टाइटल 'किसिक' है। इसमें अल्लू अर्जुन और श्रीलीला साथ में स्टेज शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इनके बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। हालांकि, अभी ये वीडियो फॉम में जारी नहीं किया गया बल्कि मोशन पिक्चर्स के साथ रिलीज किया गया है, जिसे देखकर अल्लू अर्जुन और श्रीलीला का केमिस्ट्री का अंदाजा लगाया जा सकता है। गाने ने रिलीज होने के बाद से ही तहलका ही मचा दिया है। आइटम गर्ल बनकर श्रीलीला ने सभी की धड़कनों को बढ़ा दिया है।
साथ ही आपको बता दें कि सॉन्ग 'किसिक' को "T-Series" के Youtube चैनल से में अपलोड किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस गाने को 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और गाना यूट्यूब पर ट्रेंडिंग म्यूजिक की लिस्ट में छठे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। जबकि इसकी रिलीज को 12 घंटे का वक्त हो चुका है। आपको बता दें कि 'पुष्पा 2' के आइटम सॉन्ग को म्यूजिक देवी श्रीप्रसाद ने दिया है। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में म्यूजिक कंपोज कर चुके हैं।