अपेक्स बैंक की 26वीं वार्षिक आमसभा में 38.99 करोड़ रुपए के लाभार्जन और आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं का ब्यौरा पेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) की 26वीं वार्षिक आमसभा नवा रायपुर में आयोजित की गई। सभा में बैंक के प्राधिकृत अधिकारी केदार नाथ गुप्ता ने बैंक की वित्तीय स्थिति प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि अपेक्स बैंक की अंशपूंजी 230.92 करोड़, निधियां (रिजर्व) 740.92 करोड़, अमानत राशि 8714.51 करोड़, स्वयं की निधियाँ 460.85 करोड़ और ऋण अवशेष 4610.81 करोड़ है। इस वर्ष बैंक ने 38.99 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया।
केदार गुप्ता ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि वर्ष 2000 में अपेक्स बैंक की मात्र 3 शाखाएँ थीं, जो अब बढ़कर 18 हो गई हैं। उन्होंने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी से कार्यप्रणाली में व्यापक परिवर्तन आया है। बैंक द्वारा मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, प्डच्ै, त्ज्ळै और नेट बैंकिंग जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के पैक्स सोसाइटीज़ के कंप्यूटरीकरण का कार्य अंतिम चरण में है। डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित कर ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार किया गया है। किसानों की सुविधा के लिए सभी पैक्स में माइक्रो एटीएम तथा रुपे केसीसी के माध्यम से आहरण सीमा की सुविधा प्रदान की गई है।
आमसभा में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी आवास संघ के प्रतिनिधि व पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष सत्यबाला अग्रवाल, अपर पंजीयक हितेश दोशी, अपेक्स बैंक प्रबंध संचालक केएन कांडे, महाप्रबंधक युगल किशोर, डीजीएम भूपेश चंद्रवंशी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर सीईओ अपेक्षा व्यास, अन्य जिला सहकारी बैंक के सीईओ और बैंक के अंशधारी प्रतिनिधिगण, सहकारिता एवं वित्त विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।