काशी विश्वनाथ में प्लास्टिक पर बैन, 10 अगस्त से लागू होगा नियम

नई दिल्ली। वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में 10 अगस्त 2025 से किसी भी प्रकार के प्लास्टिक ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लागू होगा। मंदिर न्यास ने यह निर्णय दिसंबर 2024 में लिया था, जो अब प्रभाव में आने जा रहा है। फल, फूल और पूजन सामग्री में इस्तेमाल होने वाला प्लास्टिक भी प्रतिबंध के दायरे में रहेगा।
सावन महीने में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि भक्तों को इस नए नियम की पूरी जानकारी मिल सके और इसका सख्ती से पालन हो।