ईंट भट्ठी उद्घाटन बना उत्सव का केंद्र,भाजपा महामंत्री अजय राठौर सहित ग्रामीणों की रही उपस्थिति

जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा। खोखरा ग्राम खोखरा के बाजार पारा मोहल्ले में गुरुवार का दिन गांव के लिए ऐतिहासिक और उत्सवपूर्ण बन गया, जब भागवत राठौर द्वारा स्थापित नवीन ईंट भट्ठी का विधिवत पूजन और उद्घाटन किया गया। इस मौके पर गांव में धार्मिकता, तकनीकी प्रगति और रोजगार की उम्मीदों ने एक साथ कदम मिलाया।
*पूजन के साथ हुआ शुभारंभ, गूंजे मंत्रोच्चार*
शुभारंभ अवसर पर पं. दुर्गेश चतुर्वेदी द्वारा भगवान सत्यनारायण व विश्वकर्मा भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। मंत्रोच्चार से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। तत्पश्चात ग्राम की सरपंच श्रीमती दुर्गा अजय राठौर ने फीता काटकर भट्ठी का उद्घाटन किया।
भाजपा ग्रामीण महामंत्री अजय राठौर का पारिवारिक सहभाग, ग्रामीणों में उमंग
इस शुभ अवसर पर भाजपा के ग्रामीण महामंत्री अजय राठौर अपने पूरे परिवार के साथ कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके आगमन से कार्यक्रम की गरिमा और उत्साह दोनों में इजाफा हुआ। ग्रामीणों ने इस पहल को एक सकारात्मक और प्रेरणादायक कदम बताया।
नवीन मशीनों से सुसज्जित ईंट भट्ठी
संचालक संदीप राठौर ने बताया कि भट्ठी में अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं, जिससे उच्च गुणवत्ता वाली ईंटों का उत्पादन किया जाएगा। यह निर्माण कार्य से जुड़े लोगों को सुलभ और सस्ती ईंट उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्थानीय मजदूरों को स्थायी रोजगार देने में सक्षम होगी।
रोजगार की उम्मीद बनी मुस्कान
ईंट भट्ठी की शुरुआत से ग्रामीण मजदूरों, विशेषकर बेरोजगार युवाओं के चेहरों पर नई आशा की किरण नजर आई। अब उन्हें गांव में ही कार्य के अवसर मिलेंगे, जिससे जीवन स्तर में सुधार संभव होगा।
ग्रामवासी और जनप्रतिनिधियों की उत्साही भागीदारी
इस अवसर पर उपसरपंच राजेश राठौर, राजू राठौर, सचिव इम्तियाज़ भईया, पंचगण एवं बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे ग्राम के विकास की दिशा में मील का पत्थर बताया।