जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बरदुला में किया रंगमंच भवन का भूमिपूजन
गरियाबंद से विजय साहु की रिपोर्ट
गरियाबंद। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने ग्राम बरदुला में जिला पंचायत 15 वें वित्त की राशि से स्वीकृत दो लाख रूपये की लागत से बनने वाले रंगमंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। ग्रामवासियों एवं पंचायत के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों को पूरा करने में पूरे कार्यकाल के दौरान हमारा प्रयास रहा है। जनता की भावनाओं के अनुरूप यह विकास कार्य किए जा रहे हैं और आगे भी किए जाएंगे। इस दौरान प्रमुख रूप से जनपद सदस्य लीला बाई कमलेश, वरिष्ट नागरिक गुमान सिंह ठाकुर, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गुंजेश कपिल, देवीसिंह कमलेश, विजय ठाकुर, गोविंद नागेश, जीवन ठाकुर, ईश्वर ठाकुर, नरेंद्र नागेश, गौतम कमलेश, रामलाल नागेश, गजेंद्र नेगी, वीरेंद्र ठाकुर,भूपेंद्र कमलेश, भुनेश्वर मरकाम, हुमन मरकाम, सरोज ठाकुर, टिकेश्वरी, नंदनी नेताम, श्यामलाल नेताम, जितेंद्र कुमार, शेखर, बबलू धर्मसिंह आदि उपस्थित थे ।