Video : अजगर को Kiss करना शख्स को पड़ा महंगा, सांप ने किया कुछ ऐसा की हो गई बोलती बंद...
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन अजब गजब वीडियो वायरल होते ही रहते हैं। अभी हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है जिसमे एक व्यक्ति को सांप से मजाक करना भारी पड़ गया। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स सांप को Kiss करने की कोशिश करता है, लेकिन उसका नतीजा बहुत बुरा होता है।
दरअसल वायरल हो रहा इस वीडियो में देख जा सकता है की,कि एक शख्स भयानक अजगर को हाथ में पकड़ कर उस सांप को किस करने की कोशिश कर रहा है और किसी दूसरे शख्स से अपना वीडियो बनवा रहा है। लेकिन, उसका ये मजाक उसे ही भारी पड़ जाता है। सांप उस शख्स पर पलटकर अटैक कर देता है, जो मंजर काफी डरा देने वाला है। अब ये घटना कैमरे में कैद हो गई है और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
“जहरीले जानवरों से सावधान रहें - सुरक्षा ही बचाव है!”
— PUKHRAJ MALI???? (@pmali1988) December 12, 2024
चुम्मा ???? लेने की कोशिश कर रहा था उसने इच्छा पूरी कर ली ???????? #पुखराज_माली ✍️ pic.twitter.com/SPEucCws5o