अगरतला में इंटरनेशनल हेरिटेज फेस्टिवल,छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर हुए शामिल

अगरतला में इंटरनेशनल हेरिटेज फेस्टिवल,छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर हुए शामिल

रायपुर। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में युवा विकास केंद्र त्रिपुरा द्वारा आयोजित इंटरनेशनल हेरिटेज फेस्टिवल में देश-विदेश की युवा शामिल हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से 375 तथा देश के बाहर भी नेपाल से 12, श्रीलंका से 6 एवं अफ्रीका के 07 देशों से 17 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं।
20 नवंबर से 26 नवंबर तक चलने वाले इसे फेस्टिवल का उद्घाटन त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने किया।

22 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर भी इस फेस्टिवल में शामिल होने अगरतला पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। श्री तोमर 22 नवंबर से 25 नवंबर तक इस फेस्टिवल में रहेंगे तथा युवाओं को आगे बढ़ाने के साथ ही विरासत से जुड़ने के क्षेत्र में भी यहां बात होगी।


सात दिवसीय यह कार्यक्रम विभिन्न मतों,भाषाओं, क्षेत्रों के होते हुए भी युवाओं को अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए किस दिशा में और कैसे काम करना है इसका जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करेगा। छत्तीसगढ़ की भव्य विरासत एवं विविधताओं से भी इस इंटरनेशनल यूथ फेस्टिवल में विश्व विजय सिंह तोमर अवगत कराएंगे।