कांग्रेस के समय मृत हो चुके हाउसिंग बोर्ड को पुनः जीवित किया गया : ओपी चौधरी

कांग्रेस के समय मृत हो चुके हाउसिंग बोर्ड को पुनः जीवित किया गया : ओपी चौधरी

रायपुर। राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आवास मेला 2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि आवास मेला राज्य स्तर का होगा। 23,24 और 25 नवम्बर को बीटीआई ग्राउंड में भव्य आयोजन किया जाएगा। हाउसिंग लोन के लिए सभी बैंकों के स्टाल रहेंगे। बीआईएस मानक क्या होंगे इसके लिए स्टॉल के साथ वास्तुशास्त्र के स्टॉल को भी शामिल किया है। यहां सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी भी स्टॉल में मिलेगी। 

मंत्री चौधरी ने कहा कि कांग्रेस शासन में हाउसिंग बोर्ड मृत प्राय स्थिति में था। 790 करोड़ का लोन था। पिछले साल के बजट में हमने लोन को पटाने के लिए कार्य किया। एकमुश्त भुगतान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बड़ी वित्तीय पहल है। हाउसिंग बोर्ड को हमने पुनः स्टेबल किया ताकि स्वस्थ परियोजनाओं से हाउसिंग बोर्ड आगे बढ़े। 10 साल से अधिक अवधि के हाउसिंग बोर्ड के मकान नहीं बिक रहे थे। बड़ी क्षति हो रही थी। मकान बना दिए गए थे लेकिन जर्जर हो रहे थे। खंडर हो रहे भवनों को हमने ओटीएस के माध्यम से कायाकल्प कर राजस्व अर्जित किया,जो कांग्रेस सरकार में कुछ नहीं हो पा रहा था। 

मंत्री चौधरी ने कहा कि 10 साल पहले की जो प्रॉपर्टी नहीं बिक पाई थी। इसके लिए हमने योजना बनाई। जहां आवश्यकता है,वहां हमने योजना के तहत निर्माण कराया। विभाग में बड़ा नीतिगत परिवर्तन कर बुकिंग पॉलिसी में बड़ा परिवर्तन लाया गया। किसी भी प्रोजेक्ट में 3 महीने में 10-10 प्रतिशत बुकिंग आएगी तो वहां कंट्रक्शनउ टेंडर निर्माण का आगे बढाया जाएगा। जबरदस्ती निर्माण कार्य, बिना डिमांड के निर्माण कार्य ना हो इसका विशेष ध्यान दिया गया। राष्ट्र और राज्य की संपत्ति का अनावश्यक व्यय ना हो इसका विशेष ध्यान दिया गया। कुछ बड़े नीतिगत बदलाव किए गए हैं। 

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने कहा कि भाजपा सरकार ने अमूल चूल परिवर्तन करके नया आयाम स्थापित किया है। हाउसिंग बोर्ड को कर्ज से मुक्त कर पुनः स्टेबल किया है। नई पॉलिसी के माध्यम से भाजपा सरकार ने बेहद संजीदगी के साथ कार्य किया। जहां 5 साल में केवल 250 करोड़ का व्यवसाय किया था। वहीं पिछले एक वर्ष में 600 करोड़ का व्यवसाय किया गया है।