दुष्कर्म और तस्करी के मामले में फरार महिला गिरफ्तार

रायपुर। बलात्कार एवं तस्करी के प्रकरण में फरार आरोपिया सुषमा पटेल को छतरपुर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया। दिनांक 21/02/2025 को पीडिता की भाभी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी ननद घर से बिना बताये कही चली गई है । प्रकरण में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले जाने की आशंका पर थाना गुढियारी में धारा 137(2)BNS कायम कर विवेचना में लिया गया। 21/03/2025 को पीडिता द्वारा अपने भाई को फोन कर बतायी की राजेश नामक व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर छतरपुर मप्र में बाबूलाल नामक व्यक्ति को बेचकर उसके साथ विवाह करा दिए । गुढियारी पुलिस टीम द्वारा रवाना होकर पीडिता को ग्राम हिम्मतपुरा चौकी पंडरिया थाना सतई जिला छतरपुर से दस्तायाब कर दिनांक 01/04/2025 को थाना गुढियारी लाया । पीडिता ने कथन में बताया कि राजेश नामक व्यक्ति बहला फुसलाकर अपने साथ छतरपुर ले जाकर बाबूलाल अहिरवार को एक लाख रुपए लेकर उसे बेचकर उसका विवाह बाबूलाल अहिरवार से करा दिया । विवाह के बाद बाबूलाल ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया । प्रकरण में धारा 64, 143, 144 BNS 4, 6 पास्को एक्ट सबूत पाये जाने से जोडी गई । आरोपी बाबूलाल उर्फ बबलू के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 01/04/2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । प्रकरण के फरार आरोपियो की पता तलाश लगातार की जा रही थी। पता चलने पर पुलिस टीम महिला बल के साथ छतरपुर मप्र भेजकर आरोपिया को पकडकर थाना गुढियारी लाया गया । आरोपिया से पूछताछ करने पर बताई कि फरार सह आरोपी राजेश उर्फ राजेन्द्र कामडे एवं उसकी पत्नी लक्ष्मी के साथ मिलकर असहाय लडकियों को बेचने का काम करती है। अपने इस कार्य के लिए लडकियों को तलाशने का का काम रेलवे स्टेशनो पर करते हैं । दिनांक 8/02/2025 को राजेश के बुलाने पर रायपुर आई थी और बेचने के लिए असहाय लडकियों का पता तलाश कर रही थी । दिनांक 21/02/2025 को सभी ने मिलकर पीडिता को बेचने के इरादे से रायपुर रेलवे स्टेशन से बहला फुसलाकर अपहरण किया था,जिसे बेचने के पहले राजस्थान ले गये वहा पीडिता का खरीदरान नहीं मिलने पर आरोपिया ने सह आरोपी और उसके पत्नी लक्ष्मी के साथ मिलकर पीडिता को छतरपुर में बाबूलाल अहिरवार को एक लाख रुपए में बेचकर शादी करा दिया था। आरोपिया सुषमा पटेल के खिलाफ अपराध सबूत का पाए जाने से दिनांक 23/05/2025 को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । सह फरार आरोपी राजेश उर्फ राजेन्द्र कामडे और उसकी पत्नी लक्ष्मी की सरगर्मी से पता तलाश की जा रही है । गिरफ्तार आरोपिया सुषमा पटेल पति राम सिंग पटेल उम्र 41 वर्ष पता श्रीराम कालोनी संतोष गोस्वामी डॉ का किराये का मकान छतरपुर जिला छतपुर मध्यप्रदेश है।