ग्राम लेड़ीबहार के युवा का सीआईएसएफ में चयन, जिपं उपाध्यक्ष संजय ने किया सम्मान

ग्राम लेड़ीबहार के युवा का सीआईएसएफ में चयन, जिपं उपाध्यक्ष संजय ने किया सम्मान

गरियाबंद से विजय साहु की रिपोर्ट 

गरियाबंद । जिले के ग्राम पंचायत दबनई के आश्रित ग्राम दुर्गम पहाड़ी पर बसे ग्राम लेड़ीबहार के आदिवासी युवा खिलेश्वर ठाकुर पिता पिलसाय ठाकुर, माता जानकी बाई का चयन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ में हुआ है। कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से इस वनाँचल क्षेत्र के युवा का चयन हुआ है। उनके चयन होने पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम उनके गाँव लेड़ीबहार पहुँचकर उनका शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। इस दौरान उनको बधाई व शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनके चयन को क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणादायी बताया। इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष गुंजेश कपिल, गजेंद्र नेगी, वीरेंद्र ठाकुर, बिष्णु ठाकुर, श्रवण ठाकुर, जागेश्वर ठाकुर,ख़ेमबाई, दसमीं बाई, सगुना बाई, जानकी बाई उपस्थित थे ।