कोंटा महाविद्यालय में सुशासन दिवस से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन

कोंटा महाविद्यालय में सुशासन दिवस से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन

जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट 

सुकमा। शासकीय नवीन महाविद्यालय कोंटा में सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “सुशासन दिवस" कार्यक्रम के अंतर्गत गुरूवार को छत्तीसगढ़ शासन एवं आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार महाविद्यालय में सुशासन पर संगोष्ठी, सुशासन पर स्लोगन प्रतियोगिता, सरकार के वर्तमान में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम एवं लोगों के जागरूकता के लिये सुशासन दिवस रैली का आयोजन किया गया। संस्था के प्राचार्य प्रो. डी सुरेश बाबु ने संगोष्ठी के अंतर्गत प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन का अभिप्राय शासन के द्वारा नागरिकों एवं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना को साकार करना होता है। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का संचालन प्रो. शशिकांत ध्रुवे, प्रो. दुष्यंत कुमार एवं संगीता एन्नल ने किया। इसके अंतर्गत वर्तमान में संचालित महतारी वंदन योजना, कृषक उन्नति योजना, शक्तिपीठ योजना, पीएम श्री योजना, रामलला दर्शन योजना, नियद नेल्लानार योजना, श्रमिक पेंशन योजना, जैसे योजनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिससे आमजन लाभान्वित हो रहे हैं। इस अवसर पर अतिथि व्याख्यातागण मुकेश कुमार पटेल, रोहित कुमार जांगड़े, वेणु वर्मा, कमलेश निषाद, बालकदास, अमित मंडल, चांदनी मरकाम, रोहिणी चौरे एवं सभी संकाय के विद्यार्थीगण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवक उपस्थित थे।