छत्तीसगढ़ में जल्द ही गाय को मिलेगा राजमाता का दर्जा : मुख्यमंत्री साय

छत्तीसगढ़ में जल्द ही गाय को मिलेगा राजमाता का दर्जा : मुख्यमंत्री साय

रायपुर। दही हांडी उत्सव स्थल अवधपुरी मैदान श्रीनगर रोड गुढिय़ारी में आयोजित श्री हनुमंत कथा के विश्रांति के दिन बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा श्रवण करने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे।
जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि महाराष्ट्र में गाय को राजमाता का दर्जा दिया गया है। उसी प्रकार हम भी छत्तीसगढ़ में जल्द ही गाय को राजमाता का दर्जा देंगे। इसके लिए जो भी प्रक्रिया है उसे पूरा कर जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। 

सीएम साय ने कहा कि गौ माता के विषय में पिछले दिनों बाबाजी ने हम लोगों से कहा कि तहसील स्तर पर 5000-5000 गोठान बना दिया जाए। इस पर मैं उन्हें आश्वस्त करता हूं कि प्रदेश के कैबिनेट के लोगों के साथ वरिष्ठजनों से चर्चा कर जैसे 

सीएम साय ने पूरे विश्व में सनातन धर्मप्रेमियों का ध्वज लहरार रहे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छत्तीसगढ़ की पावनधरा पर स्वागत किया। सीएम साय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के लिए बड़ा सौभाग्य का विषय है कि छत्तीसगढ़ जो माता कौशल्या का मायका है और प्रभू श्रीराम का ननिहाल है, माता शबरी की ये धरती है और ऐसे पावन धरती में महाराजश्री का चरण पड़ा है। मैं पूरे छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की ओर से नमन करता हूं। उनका बराबर आर्शीवाद छत्तीसगढ़ को मिला है। इसके लिए वे उनके आभारी है।

सीएम साय ने छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से बाबा से यह प्रार्थना है कि बार-बार उनका चरणरज छत्तीसगढ़ में पड़ता रहे ताकि हम लोग सरकार के माध्यम से माता कौशल्या का यह मायका, प्रभू श्रीराम का ननिहाल, इसमें राम राज्य स्थापित दर्शन कर सके। 

बाबाजी ने जो छत्तीसगढ़ के विकास में बहुत बड़ा बाधक नक्सलवाद है, बस्तर क्षेत्र में उसका भी जिक्र किया है और आज उन्हीं का आर्शीवाद है कि नक्सलवाद के साथ मजबूती से लड़ाई लड़ पा रहे हैं और नक्सलवाद बिल्कुल समाप्ति की ओर है। नक्सलवाद की कमर टूट गई है और नक्सलाद अंतिम सांसे ले रहा है। यह प्रभु श्रीराम, हनुमान जी और बाबा जी के आर्शीवाद से ही संभव हो पा रहा है। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ धर्मपत्नी कौशल्य साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा, कौशल विकास,  तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, शकुंतला सिंह, पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर, अनुराग सिंहदेव, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष विभा अवस्थी, राजीव लोचन महाराज, युवा समाजसेवी बसंत अग्रवाल (थान खम्हरिया वाले), व उनके पूरे परिवार, दीनानाथ शर्मा, नंदकुमार साय, संजय श्रीवास्तव, आजाद गुर्जर, हेर्मेंद्र साहू, योगेश तिवारी, पूर्व पार्षद विनोद अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकजन उपस्थित थे।